गणगौर पर्व पर कोरोना का कहर, नहीं भरेंगे पारम्परिक मेले

कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। कोरोना की दहशत और उससे जुड़ी अफवाहों की हर जगह चर्चें है। इस वायरस का असर हमारी परंपराओं पर नजर आ रहा है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आयोजित होने वाले गणगौर के मेले रद्द कर दिये गये है। 


राजस्थान में पारम्परिक पर्व गणगौर पर कोरोना का कहर नजर आ रहा है। गणगौर के गीतों की गूंज को कोरोना ने धीमा कर कर दिया है। गणगौर पूजा हो रही है लेकिन, उत्साह कहीं नजर नहीं आ रहा है। कोराना की दहशत के चलते यह पारम्परिक पर्व इस साल एक औपचारिकता बनकर रह गया है।

सरकार की ओर से विभिन्न स्थानों धारा 144 लागू की गई है, ताकि भीड़ नहीं जुटे। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर में आयोजित होने वाले गणगौर के मेले इस बार रद्द कर दिये गये है। इस साल 2020 में गणगौर 27 मार्च को है।


गणगौर के गीत
Share on Google Plus

About Tejas India

0 comments:

Post a Comment