खाटू श्यामजी मेले में जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें

खाटू श्याम जी का लक्खी मेला सीकर स्थित खाटू धाम में 17 फरवरी 2018 से शुरू हो गया है। पूरा खाटू नगरी श्याममयी नजर आने लगी है। बाबा श्याम के जैकारे गूंजने लगे है और चारों तरफ निशान ही निशान नजर आ रहे है।

Khatu Shyam Ji, Khatu, Sikar


खाटू श्याम जी मेले की इस बार सबसे बड़ी बात ये है कि मेला 12 दिन चलेगा। इससे पहले ये मेला 10 दिन का होता रहा है। मेले में 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। पिछली बार 25 लाख से ज्यादा भक्त खाटू धाम मेले में आए थे।

खाटू श्याम धाम में यूं तो पूरे फाल्गुन ही भक्तों की आवाजाही रहती है, लेकिन मेले का आगाज फुलेरा दोज यानि फाल्गुन शुक्ल पक्ष की द्वितीया से होता है और द्वादशी तक चलता है। अष्टमी से लेकर द्वादशी तक यहां मुख्य मेला होता है और इस दौरान 10 से 15 लाख भक्त श्याम बाबा के दर्शन करते है। 

मेले में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए श्रीश्याम मंदिर कमेटी, सीकर जिला प्रशासन और खाटू ग्राम पंचायत ने पूरी तैयारी कर ली है। 

प्रशासन ने जो व्यवस्थाएं की हैं उनका ध्यान रखेंगे तो आपकों कोई परेशानी नहीं होगी— 


  • खाटू श्याम मेले के दौरान कई जगह पार्किंग की व्यवस्थाएं है। वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ी करें। पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए मेले के दौरान रींगस रोड़ पर वाहनों की आवाजाही बंद रहती है। ऐसे में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ेगा। 
  • मेला प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे तेज आवाज में डीजे नहीं बजाए। प्रशासन ने मेला परिसर में डीजे बजाने पर प्रतिबंध भी लगाया है। प्रशासन का मानना है कि इससे ध्वनि प्रदूषण होता है तथा व्यवस्थाएं बिगड़ती है।
  •  धर्मशालाओं के बाहर भंडारे नहीं लगाए जा सकेंगे। भंडारे प्रशासन द्वारा तय स्थानों पर ही आयोजित​ किए जा सकेंगे।  
  • पदयात्रियों के मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। 
  • सीसीटीवी कैमरों से नजर रहेगी। 
  • प्रशासन ने श्याम बाबा के भक्तों से अपील की है कि वे मार्ग में गदंगी न फैलाए। कचरा केवल कचरा पात्र में ही डालें। 
  •  मेले में शामिल सभी लोग अपने साथ परिचय पत्र आवश्य रखें। इस पर नाम, पता, फोन नंबर, आपातकालीन स्थिति में संपर्क का नंबर लिखा होना चाहिए। 
  • स्वाइन फ्लू या अन्य यदि किसी तरह की गंभीर ​बीमारी से ग्रसित है तो मेले में शामिल नहीं हो। 
  •  किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील प्रशासन ने की है। 
  • मेले में शामिल होते समय महंगे जेवर, फोन, कीमती सामान साथ नहीं रखे। 
  •  दर्शन के लिए प्रशासन ने जो व्यवस्थाएं की है उनका ध्यान रखे। लाइन में धक्का-मुक्की नहीं करें। 
  •  दर्शन करने के बाद लौटते समय जल्दबाजी नहीं करें। बस या अन्य वाहनों की छत पर यात्रा नहीं करें।   

देश के कौने-कौने में बाबा के भक्त


खाटू श्याम जी की मान्यता केवल राजस्थान तक ही सीमित नहीं है। श्याम बाबा की मान्यता हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आसाम में रह रहे मारवाड़ियों में है। पंजाब से सिखों के जत्थे भी दर्शन के लिए आते है। यहां दर्जनों धर्मशालाएं है जिनमें मेले के समय रहने को कमरें नहीं मिलते। यात्रियों की सुविधा के यहां भी कई जगह पांडाल बनाए जाते है। सरकार की ओर परिवहन के लिए खास इंतजाम किए जाते है।




तेजस इंडिया पर Religious Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Culture news in Hindi तेजस इंडिया पर | फेसबुक पर जुडे और रहे अपडेट |

तेजस इंडिया के माध्यम से भारत की संस्कृ​ति से रूबरू कराने का प्रयास यहां किया जा रहा है। कंटेंट इंटरनेट तथा अन्य स्रोतों से जुटाए गए है। हम इनकी पूर्ण विश्वसनीयता का कोई दावा नहीं करते है। यदि किसी कंटेंट को लेकर कोई आपत्ति या सुझाव है तो tejasindiainfo@gmail.com पर मेल करें।  
Share on Google Plus

About Tejas India

0 comments:

Post a Comment