नारायणी माता के मंदिर को लेकर सैन समाज में उत्साह

नारायणी माता सैन समाज की कुलदेवी है। मुख्य मंदिर अलवर में स्थित है। इसके अतिरिक्त देशभर में माता जी के और भी मंदिर है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी माता जी का प्रचीन मंदिर है। 

जयपुर में नारायणी माता का प्राचीन मंदिर चांदपोल गेट के बाहर झोटवाड़ा रोड पर है। पारीक कॉलेज के पास​ स्थित यह मंदिर 100 साल से भी अधिक प्राचीन है। इस मंदिर को लेकर नाई समाज में काफी मान्यता है। पूर्व में यहां शादी—सगाई आदि समारोह काफी होते रहे है। ​कुछ साल अदालती विवाद के चलते यहां आवाजाही कुछ कम हो गई थी।

हाल में अदालती आदेश सैन समाज के पक्ष में आने के बाद ये मंदिर एक बार फिर चर्चा में आ गया है। मंदिर परिसर में साफ—सफाई के बाद यहां नारायणी माता की संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर समाज में काफी उत्साह नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल होकर समाज की एकता का परिचय दे रहे है। इन संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों के अनुसार, नारायणी माता के इस प्राचीन मंदिर को अपने पुराने वैभव में लौटाने के लिए समाज एकजुट हो रहा है।  

Share on Google Plus

About Tejas India

0 comments:

Post a Comment