खाटू श्याम जी की आरती और महत्व

खाटू श्याम जी की आरती (Khatu Shyam Ji Ki Aarti) का पाठ करने मात्र से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते है। ऐसी मान्यता है। खाटू धाम में जब आरती होती है तो भक्त मंत्र मुग्ध हो जाते हैं। खाटू नरेश बाबा श्याम को हारे का सहारा भी कहा जाता हैं। वे हमेशा हर तरफ से निराश और हारे हुए लोगों का साथ देते हैं।  

श्याम बाबा की जिन पर कृपा रहती है उनके हर अच्छे कार्य सफल होते है। व्यापार में उन्नति होती है। घर में समृद्धि आती है। श्याम बाबा की आरती का पाठ करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। श्याम बाबा की आरती का पाठ आप प्रतिदिन करके जीवन में कई शुभ फल पा सकते हैं। 

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।

खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे।

ॐ जय श्री श्याम हरे..

रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे।

तन केसरिया बागो, कुंडल श्रवण पड़े।

ॐ जय श्री श्याम हरे..

गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे।

खेवत धूप अग्नि पर दीपक ज्योति जले।

ॐ जय श्री श्याम हरे..

मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे।

सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे।

ॐ जय श्री श्याम हरे..

झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे।

भक्त आरती गावे, जय-जयकार करे।

ॐ जय श्री श्याम हरे..

जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।

सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम-श्याम उचरे।

ॐ जय श्री श्याम हरे..

श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे।

कहत भक्तजन, मनवांछित फल पावे।

ॐ जय श्री श्याम हरे..

जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे।

निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे।

ॐ जय श्री श्याम हरे.. ।

बोलो... 

जय श्री श्याम। 
श्याम बाबा की जय। 
हारे के सहारे की जय। 
खाटू वाले की जय। 
तीन बाण धारी की जय। 
मोरवी नंदन की जय।
खाटू नरेश की जय।

Share on Google Plus

About Tejas India

0 comments:

Post a Comment