गुरु पूर्णिमा 27 को, खग्रास चंद्रग्रहण से शुरू होगा श्रावण माह

साल का दूसरा और सबसे लंबा 3:55 घंटे का होगा ग्रहण, सूतक दोपहर 2:54 से शुरू होगा। 

इस साल का दूसरा खग्रास चंद्रग्रहण आषाढ़ी गुरु पूर्णिमा 27 जुलाई को होगा। इसी दिन श्रावण मास भी शुरू होगा। यह ग्रहण पूरे भारत वर्ष में दिखाई देगा। 

जानकारी के अनुसार, ग्रहण रात 11:54 से शुरू होकर मध्य रात्रि 3:49 बजे समाप्त होगा। साल का सबसे लंबा ग्रहण होगा। 3 घंटे 55 मिनट तक दिखाई देगा। ग्रहण का सूतक दोपहर 2:54 बजे शुरू होगा। यह चंद्रग्रहण उतराषाढ़ा नक्षत्र, श्रवण नक्षत्र और मकर राशि में होगा। ज्योतिषियों के अनुसार, इससे मकर राशि के लिए यह ग्रहण कष्टकारी हो सकता है।

गुरुपूर्णिमा का मुहूर्त 


ज्योतिषियों का कहना है कि चंद्रग्रहण के सूतक से पहले गुरु पूर्णिमा और श्रावण मास शुभारंभ की पूजा करना श्रेष्ठ रहेगा। उधर, मंदिरों में ग्रहण के सूतक से पहले ही आरती हो जाएगी। शाम की आरती दोपहर में होकर मंदिर के पट बंद हो जाएंगे।

13 को सूर्य ग्रहण 


13 जुलाई को सूर्य ग्रहण होगा लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं देगा। इससे यह मान्य नहीं होगा। इससे पूर्व इस साल का पहला ग्रस्तोदित खग्रास सूर्यग्रहण माही पूर्णिमा को 31 जनवरी को था। इसकी अवधि 3 घंटे 24 मिनट थी।

ग्रहण काल का यह रहेगा समय 

रात 11:54 बजे ग्रहण शुरू
रात 1:00 बजे खग्रास प्रारंभ
रात 1:52 बजे ग्रहण मध्य
रात 2:44 बजे खग्रास समाप्त
मध्य रात्रि 3:49 बजे ग्रहण समाप्त 
Share on Google Plus

About Tejas India

0 comments:

Post a Comment