कुंभ का मेला प्रयागराज में 10 जनवरी से शुरू होगा। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष 10 जनवरी से होने वाले कुंभ में दिवंगत खोजिद्वाराचार्य पद्मश्री नारायणदासजी के नाम से काठिया नगर बसाया जाएगा। कुंभ मेला प्रशासन की ओर से सेक्टर-14 मुक्ति मार्ग, पुराना जीटी रोड चौराहा पर अखिल भारतीय काठिया नगर बसाने के लिए भूमि का आवंटन किया गया।
इस नगर में आने वाले भक्तों के लिए अन्न क्षेत्र, यज्ञ हवन, श्रीमद भागवत रामकथा सहित कई आयोजन होंगे। भूमि आवंटन के अवसर पर त्रिवेणीधाम से स्वामी रामरतन दास, स्वामी रामरिछपाल दास, मनीष दास, मनोहरदास मंदिरश्री चिंताहरण काले हनुमानजी (गुरुकुल वेदाश्रम) मानसरोवर जयपुर सहित सियाराम, सावलदास की बगीची रेलवे स्टेशन जयपुर, श्रीसियारामदास गलता गेट, महामंडलेश्वर रामदास (पंजाब), महामंडलेश्वर चिन्मयानंद बापू, स्वामी बजरंग देवाचार्य (धन्ना पीठ), ओमदासजी कोतवाल व अन्य कई संत महंत उपस्थित रहे।
कुंभ का मेला प्रयागराज उत्तरप्रदेश में 10 जनवरी 2019 से शुरू होगा। कुंभ मेले को लेकर तैयारियां जोर—शोर से चल रही है। कुंभ 2019 की लेटेस्ट जानकारी तेजस इंडिया पर मिलती रहेगी।
0 comments:
Post a Comment