फिल्म 'पद्मावत' देखकर आया ये आइडिया और बना दिया मां दुर्गा का विशाल पांडाल

फिल्म ​'पद्मावत' को लेकर विवाद देशभर में चर्चा में रहा। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का प्रदर्शन राजस्थान समेत कई राज्यों में नहीं हुआ। लेकिन, पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को आइडिया आया और मां दुर्गा का विशाल पांडाल बना दिया। 

पश्चिम बंगाल का दुर्गा उत्सव दुनियाभर में फेमस है। यहां दुर्गा पूजा के लिए कई मंडप बनाए जाते है। इनके निर्माण में कलाकारी देखते ही बनती है। इस बार कोलकाता में एक खास पांडाल काफी चर्चित है। यह पांडाल राजस्थान के प्रसिद्ध चित्तौड़ के किले की तर्ज पर बनाया है। यहां मां दुर्गा की जो मूर्ति स्थापित की गई है वह भी रानी पद्मावती की तरह है। इसे ज्वैलरी से सजाया गया है। 

पांडाल को बनाने में 10 करोड़ रुपए खर्च 


कोलकाता के श्रीभूमि दुर्गा क्लब ने यह विशालकाय पंडाल बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पांडाल को बनाने में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च हुए है। आयोजकों का कहना है कि यह आइडिया फिल्म पद्मावत देखकर आया। यहां किले, पोशाक आदि को हुबहू तैयार किया गया है। आपको बता दें कि इस क्लब ने पिछले साल 110 फीट ऊंचा बाहूबली थीम पर आधारित माहिष्मती राज्य का विशाल पंडाल तैयार किया था। 
Share on Google Plus

About Tejas India

0 comments:

Post a Comment