वर्ष 2019: मार्च से दिसंबर तक विवाह के शुभ मुहूर्त

मलमास समाप्त होने के बाद 17 जनवरी को पहला सावा था। जानिये अब मार्च से दिसंबर तक विवाह के कौन—कौन से शुभ मुहूर्त है। 


मार्च में विवाह मुहूर्त

2, 7, 8, 9, 13

अप्रैल में विवाह मुहूर्त

16, 17, 18, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26

मई में विवाह मुहूर्त

2, 6, 7, 8, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 23, 28, 29, 30

जून में विवाह मुहूर्त

8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 25, 26

जुलाई में विवाह मुहूर्त
6, 7

अगस्त में विवाह मुहूर्त
देवशयन

सितंबर में विवाह मुहूर्त
देवशयन

अक्टूबर में विवाह मुहूर्त
देवशयन

नवंबर में विवाह मुहूर्त
8, 9, 10, 14, 22, 23, 24, 30

दिसंबर में विवाह मुहूर्त

5, 6, 11, 12

लग्न विवाह मुहूर्त 


10 रेखा वाले लग्न : 8 फरवरी, 6 मई, 16 जून, 7 और 8 जुलाई।

9 रेखा के लग्न : 22, 23 जनवरी, 8, 9 व 10 मार्च, 22 अप्रैल, 30 मई, 8, 9, 10, 11, 16 जून, 10 जुलाई।

8 रेखा वाले लग्न: 15 जनवरी, 17, 18, 25, 29 जनवरी, 21 फरवरी, 9 मार्च, 7, 12, 13, 28, 29 मई, 12, 24, 25
जून, 6 व 11 जुलाई।

7 रेखा के लग्न : 12 मार्च, 17 व 20 अप्रैल, 14, 18, 19, 29 मई, 8 जुलाई।

6 रेखा वाले लग्न : 9 फरवरी, 10 फरवरी, 3 मार्च, 16, 17, 18 व 19 अप्रैल, 17, 23 मई।

तेजस इंडिया पर Religious Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट | अब पाइए Culture news in Hindi तेजस इंडिया पर | फेसबुक पर जुडे और रहे अपडेट |


तेजस इंडिया के माध्यम से भारत की संस्कृ​ति से रूबरू कराने का प्रयास यहां किया जा रहा है। कंटेंट इंटरनेट तथा अन्य स्रोतों से जुटाए गए है। हम इनकी पूर्ण विश्वसनीयता का कोई दावा नहीं करते है। यदि किसी कंटेंट को लेकर कोई आपत्ति या सुझाव है तो tejasindiainfo@gmail.com पर मेल करें।  


Share on Google Plus

About Tejas India

0 comments:

Post a Comment