ट्रेनों का बदला रूट: जयपुर की बजाय फुलेरा -रींगस के रास्ते चलेगी, हैदराबाद-हिसार, श्रीगंगानगर-बान्द्रा, श्रीगंगानगर-बान्द्रा, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट


जयपुर। जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर होने वाले एयर कोनकोर्स निर्माण के चलते यहां कई ट्रेन प्रभावित रहेगी। ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट बदला है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेलसेवा दिनांक 01.06.24 से 03.08.24 तक हैदराबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 17019, हिसार- हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 04.06.24 से 06.08.24 तक हिसार से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.05.24 से 06.08.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर रेलसेवा दिनांक 04.06.24 से 06.08.24 तक रामेश्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 20498, फिरोजपुर-रामेश्वरम् रेलसेवा दिनांक 01.06.24 से 03.08.24 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 28.05.24 से 06.08.24 तक काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। एवं मार्ग में फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।


यह केवल सूचना मात्र है। यात्रा शुरू करने से पहले या आधिकारिक जानकारी के लिए रेलवे की अधिकारिक बेवसाइट से जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। 

Share on Google Plus

About Tejas India

0 comments:

Post a Comment